सारण: दिनदहाड़े साइबर कैफे से 60 हजार रुपये और मोबाइल लूट
सारण। सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की दोपहर अपराधियों ने हथियार के बल पर साइबर कैफे से 60 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन लूट लिए। घटना के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना के संबंध में कर्णकुदरियां गांव निवासी रंजन कुमार यादव ने मशरक थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि उनका साइबर कैफे स्थानीय बाजार क्षेत्र में संचालित है। शनिवार को दोपहर में दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह अपराधी वहां पहुंचे। सभी हथियार से लैस थे। अपराधियों ने आते ही दुकान में घुसकर हवाई फायरिंग की और कैश काउंटर से 60 हजार रुपये तथा दो मोबाइल फोन जबरन लूट लिए।
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही मशरक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। इस बीच इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। घटना के बाद व्यापारी वर्ग में भय का माहौल व्याप्त है।
About The Author
