गोपालगंज: स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, ड्राइवर समेत 9 छात्र घायल
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल बस और तेज़ रफ्तार ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा एनएच-27 पर हुआ। घटना में स्कूल बस चालक सहित नौ छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की बस बच्चों को थावे के विदेशी टोला और कोन्हवा गांव से लेकर स्कूल जा रही थी। जैसे ही बस कोन्हवा के पास हाईवे पर दूसरी ओर जाने के लिए मुड़ी, एक तेज़ रफ्तार ट्रक सामने से आ गया। बस चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन बस रुकने से पहले ही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
बस चालक रामाधार यादव ने बताया की बस पर 20 बच्चे सवार थे। सामने से आ रहे ट्रक को देख मैंने बस रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल छात्रों में अधिकांश थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला और आसपास के गांवों से हैं। घटना की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया की घटना के बाद ट्रक और स्कूल बस दोनों को जब्त कर लिया गया है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, डॉ. दानिश अहमद ने जानकारी दी कि अस्पताल में लाए गए सभी आठ बच्चे स्थिर (स्टेबल) हैं और उनका इलाज जारी है।
About The Author
