गोपालगंज: 7 करोड़ की साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कंपनी का मालिक बनकर की थी ठगी, व्हाट्सएप से भेजा गया था फर्जी मैसेज

  गोपालगंज:  7 करोड़ की साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में हरियाणा पुलिस और मीरगंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 7 करोड़ की साइबर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी मीरगंज थाना क्षेत्र के खरगी छाप गांव से हुई, जहां आरोपी विशाल उर्फ विवेक को पकड़ा गया।

ठगी का मामला हरियाणा के साउथ गुरुग्राम साइबर क्राइम थाना में 27 मई को दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता महेश चंद्र उपाध्याय, जो M3M इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत हैं, ने बताया कि 19 मई को उनके व्हाट्सएप पर एक संदेश आया जिसमें लिखा था मैं रूप बंसल बोल रहा हूं, यह मेरा नया व्यक्तिगत नंबर है। इसे किसी के साथ साझा न करें। मैं मीटिंग में हूं।

संदेश के बाद उन्हें आरोपी ने कंपनी का मालिक बताकर धोखे में रखकर 24 बार में करीब 6.96 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

साइबर थाना साउथ गुरुग्राम में मामला दर्ज होते ही हरियाणा पुलिस ने जांच शुरू की और एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली गई। इसके बाद पुलिस टीम गोपालगंज पहुंची और मीरगंज थाना की मदद से छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और 319 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने व्हाट्सएप चैट, बैंक ट्रांजैक्शन डिटेल्स और संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। मामले की जांच पीएसआई कुलदीप द्वारा की जा रही है।

एसपी ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी है और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए पूछताछ जारी है। अन्य शामिल लोगों की तलाश की जा रही है।

Views: 11
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND