लापरवाही बरतने पर 11 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई छपरा SP ने सभी का वेतन रोकने का दिया आदेश

लापरवाही बरतने पर 11 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई छपरा SP ने सभी का वेतन रोकने का दिया आदेश

सारण। पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले 11 पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय 15 फरवरी 2025 को अपराध गोष्ठी के दौरान अभियोजन शाखा की समीक्षा के बाद लिया गया। समीक्षा में पाया गया कि संबंधित अधिकारियों ने अभियोजन मामलों में गंभीर लापरवाही की थी और पिछले चार महीनों (सितंबर से दिसंबर 2024) के दौरान आरोप-पत्र और अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय में स्वीकृत नहीं कराए थे।

किन अधिकारियों पर गिरी गाज

इस कार्रवाई की चपेट में नगर थाना के संजीव कुमार, मुफस्सिल थाना के दीपक सागर, भगवान बाजार थाना के सुभाष कुमार समेत कई अंचलों के पुलिस इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष शामिल हैं। इन अधिकारियों को पहले भी अभियोजन कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कार्य में सुधार नहीं हुआ, जिसके कारण एसपी ने यह कठोर कदम उठाया।

भविष्य में भी होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने स्पष्ट किया कि अभियोजन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अन्य सभी थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टरों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करें ताकि न्यायिक प्रक्रिया बाधित न हो और पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जिन अधिकारियों का वेतन रोका गया है, वे अब स्पष्टीकरण देने की तैयारी में हैं। वहीं, अन्य पुलिस अधिकारियों में भी इस फैसले से खलबली मची हुई है। पुलिस अधीक्षक के इस कदम को अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND