गोपालगंज: स्कूटी में विस्फोट से चाचा-भतीजी गंभीर रूप से झुलसे, तीन झोपड़ियां भी जलीं

गोपालगंज: स्कूटी में विस्फोट से चाचा-भतीजी गंभीर रूप से झुलसे, तीन झोपड़ियां भी जलीं

गोपालगंज।  गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 531 पर गुरुवार को एक भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। स्कूटी में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें मीरगंज सब्जी मंडी निवासी 25 वर्षीय मिथुन सोनी और उनकी तीन वर्षीय भतीजी आरोही कुमारी बुरी तरह झुलस गए। हादसे में बगल की तीन झोपड़ियां भी जलकर राख हो गईं, वहीं हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मिथुन सोनी पटाखा बेचने का काम करते हैं और उस दिन शादी-ब्याह के अवसर पर थावे पटाखा सप्लाई करने जा रहे थे। उन्होंने स्कूटी के हैंडल में एक झोला टांग रखा था जिसमें पटाखे और बारूद भरे हुए थे। जब वे एनएच 531 पर उचकागांव थाना क्षेत्र के सदासी राय के टोला के समीप पहुंचे, तभी झोले में रखे पटाखे गर्म होने के कारण अचानक फटने लगे। इससे स्कूटी में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया और आग लग गई।

ब्लास्ट इतना तेज था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। चिंगारियां उड़कर बगल में स्थित बादशाह महतो और चनेशर महतो की तीन झोपड़ियों में जा गिरीं, जिससे झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। लोग मदद के लिए दौड़े और स्कूटी से तड़पते हुए चाचा-भतीजी को गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आग से हुए नुकसान का मुआवजा की मांग करते हुए सदासी राय के टोला के समीप एनएच 531 को जाम कर दिया। सड़क पर घंटों तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND