गोपालगंज: मुहर्रम जुलूस के दौरान दो गांवों में हिंसक झड़प, एक दर्जन लोग घायल

गोपालगंज: मुहर्रम जुलूस के दौरान दो गांवों में हिंसक झड़प, एक दर्जन लोग घायल

गोपालगंज। जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र स्थित शिकमी ढाला के पास रविवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो गांवों के बीच भीषण झड़प हो गई। घटना में दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकमी गांव और छवही तक्की गांव के लोग अलग-अलग जुलूस निकाल रहे थे। जब जुलूस मिलाने की बात आई तो विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप में बदल गया।

कई लोग गंभीर रूप से घायल

हिंसा में छवही तक्की गांव के मनु, मुनमुन अंसारी, जैनब निशा और अफजल अली सहित कई लोग घायल हुए हैं। वहीं, शिकमी गांव से तैयब हुसैन और खलीउल जमा के घायल होने की खबर है। कुछ घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि कुछ का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घायल के परिजन हसमुद्दीन अंसारी ने बताया कि, “शिकमी गांव के लोग जबरन जुलूस को मिलाना चाहते थे और जब इसका विरोध किया गया तो हमला कर दिया गया।

स्थिति नियंत्रित, इलाके में तैनात है अतिरिक्त पुलिस बल

घटना की जानकारी मिलते ही मांझागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि इलाके में तनाव बना हुआ है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।

प्रशासन सतर्क, सोशल मीडिया पर नजर

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। फिलहाल घटनास्थल और आसपास के गांवों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है

Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND