नवादा: शादी से लौट रही बारातियों की कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, पूर्व उप मुखिया समेत तीन की मौत, दो गंभीर
नवादा। बिहार में नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में कार और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में पूर्व उप मुखिया समेत तीन बाराती की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के कोनिया पर मोड़ के पास हुआ, जहां एक कार और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। मृतकों में नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव निवासी पूर्व उप मुखिया पंकज चंद्रवंशी, नथुन चंद्रवंशी और कारू चंद्रवंशी शामिल हैं। वहीं, दुर्गा चंद्रवंशी और जयनंदन कुशवाहा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, छोटी पाली गांव से बारात रूपौ थाना क्षेत्र के धनवां गांव गई थी। शादी समारोह के बाद देर रात बाराती कार से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कोनिया पर मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक से उनकी कार की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय थाना को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृतकों की पहचान होते ही गांव में मातम पसर गया। तीनों मृतकों के परिजन हादसे की खबर सुनते ही बेसुध हो गए। गांव में एक साथ तीन अर्थियों की तैयारी से माहौल गमगीन हो गया है। नगर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
About The Author
