बेतिया: छोटे भाई ने मामूली विवाद में बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या
बेतिया। रविवार की रात बेतिया नगर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाग कोढ़ीयापट्टी वार्ड संख्या 18 में सामने आई, जहां छोटे भाई प्रदीप कुमार ने अपने ही बड़े भाई साहिल कुमार (32 वर्ष) की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में आक्रोश और मातम का माहौल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात प्रदीप और साहिल के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर प्रदीप ने चाकू से कई वार कर अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। साहिल को खून से लथपथ हालत में देखा गया, लेकिन जब तक कोई कुछ कर पाता, उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
घटना की खबर मिलते ही बेतिया नगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी प्रदीप कुमार को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेजा गया है।
About The Author
