भभुआ: 22 वर्षीय युवक को गोली मारकर बदमाश फरार
भभुआ (कैमूर)। बिहार के कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ शहर में मंगलवार सुबह शिक्षा विभाग के कार्यालय के पास दिनदहाड़े हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई। बाइक सवार बदमाशों ने 22 वर्षीय युवक अभिषेक कुमार को गोली मार दी और फरार हो गए। घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। वारदात सुबह करीब 9 बजे हुई जब जायका गली निवासी अभिषेक कुमार अपने किसी परिचित को अखलासपुर बस पड़ाव पर छोड़कर बाइक से लौट रहा था। एनएच 219 पर स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली युवक के हाथ में लगी।
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान अभिषेक ने पुलिस को बयान दिया, जिसमें उसने दो बदमाशों के नाम लिए हैं। बयान के आधार पर सदर थाना पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि फिलहाल वारदात की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन आपसी रंजिश को लेकर हमले की आशंका जताई जा रही है।सरकारी ऑफिस के पास हुई दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से शहर में दहशत फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
About The Author
