भागलपुर में PM मोदी के दौरे से पहले TNB कॉलेज के हेड क्लर्क की गोली मारकर हत्या, क्रिकेटर भी थे मृतक
भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे से पहले शहर में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। तेजनारायण बनैली महाविद्यालय (TNB) के हेड क्लर्क और जिला स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी प्रभु नारायण मंडल (31) की रविवार रात 10 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रभु नारायण मंडल ने सद्भावना कप में महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेला था। हत्या का आरोप TNB लॉ कॉलेज के छात्र संजीव झा पर लगा है, जिसे पुलिस ने देर रात हिरासत में ले लिया।
हत्या की वारदात और परिजनों का बयान
रविवार रात भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद प्रभु अपने क्वार्टर में भाई सत्यम के साथ बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान संजीव झा वहां पहुंचा और अचानक पिस्टल निकालकर प्रभु के सीने में गोली मार दी। प्रभु के भाई सत्यम ने अन्य लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सत्यम ने कहा कि संजीव झा पिछले तीन दिनों से लगातार प्रभु से मिलने सरकारी दफ्तर आ रहा था। उन्होंने आशंका जताई कि संजीव ने पहले से हत्या की योजना बना रखी थी।
आरोपी संजीव झा का आपराधिक इतिहास
- 2017 में संजीव झा अरुण मंडल पर फायरिंग के आरोप में जेल जा चुका है।
- उसी साल प्रभु नारायण मंडल ने उसकी पिटाई भी की थी, जिसके कारण दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी थी।
- TNB कॉलेज के बगीचे से जुड़े 12 लाख रुपये के बकाया मामले में भी हत्या की कड़ी जोड़ी जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच का दायरा
घटना की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस और सिटी DSP अजय कुमार चौधरी सदर अस्पताल पहुंचे।
- पुलिस ने आरोपी संजीव झा को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
- मृतक के भाई सत्यम और आरोपी के पिता से भी पूछताछ जारी है।
- हत्या की असल वजह की पुष्टि के लिए बगीचे के 12 लाख रुपये बकाया मामले को भी खंगाला जा रहा है।
सिटी DSP अजय कुमार चौधरी का बयान
DSP अजय कुमार चौधरी ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश, कॉलेज से जुड़े विवाद और पैसों के मामले की पड़ताल की जा रही है।
PM मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होने वाला है। इस हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है। पुलिस इस हत्या को किसी बड़े आपराधिक षड्यंत्र से जोड़कर भी देख रही है। भागलपुर में हुई यह हत्या कॉलेज परिसर और शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही है। अब पुलिस की जांच पर ही निर्भर करेगा कि इस हत्या का असली मकसद क्या था और आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
About The Author
