पीरपैंती रेलवे स्टेशन का कायाकल्प पूरा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन 19 करोड़ की लागत से मिला नया रूप
भागलपुर। भारतीय रेलवे की अमृत स्टेशन योजना के तहत भागलपुर जिले के पीरपैंती रेलवे स्टेशन का बहुप्रतीक्षित आधुनिकीकरण कार्य आखिरकार पूरा हो गया है। 19 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस स्टेशन को अब एक नए, आकर्षक और यात्री-केंद्रित रूप में तैयार किया गया है। वर्षों तक उपेक्षा झेलने वाला यह स्टेशन अब पूरे क्षेत्र के लिए विकास का प्रतीक बन गया है।
गुरुवार, 22 मई 2025 को सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नवनिर्मित स्टेशन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर मालदा रेल मंडल के डीआरएम, पीरपैंती के विधायक ललन पासवान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उद्घाटन को लेकर क्षेत्र के लोगों और यात्रियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
अब यह स्टेशन महज एक साधारण पड़ाव नहीं, बल्कि आधुनिक रेलवे सुविधाओं का आदर्श उदाहरण बन चुका है। स्टेशन परिसर में प्रवेश द्वार से लेकर आगमन द्वार तक को भव्य रूप से सजाया गया है। प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय, आरक्षित लाउंज, आकर्षक कॉनकोर्स एरिया, स्वच्छ पेयजल, सुलभ शौचालय, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, बेहतर प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम यात्रियों को आधुनिक अनुभव देंगे। स्टेशन को खासतौर पर आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है, जो रात में इसकी सुंदरता को और भी बढ़ा देता है।
भागलपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित पीरपैंती स्टेशन अब अपने कायाकल्प के साथ केवल एक यात्री सुविधा केंद्र नहीं, बल्कि इस पूरे क्षेत्र के भविष्य के विकास का द्वार बनता जा रहा है। विधायक ललन पासवान ने बताया कि आने वाले दिनों में विक्रमशिला-कटरिया पुल, पीरपैंती-गोड्डा फोरलेन सड़क, एनएच-80 और मिर्जाचौकी फोरलेन का निर्माण जैसे महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद यह स्टेशन एक प्रमुख जंक्शन के रूप में विकसित हो सकता है।
स्थानीय निवासी और व्यवसायी वर्ग इस परिवर्तन से गदगद हैं। लोगों का कहना है कि वर्षों बाद उन्हें रेलवे से ऐसी सुविधाएं मिली हैं जो अबतक केवल बड़े शहरों के स्टेशनों पर ही उपलब्ध थीं। न केवल यात्रियों को सहूलियत होगी, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी नई ऊर्जा मिलेगी। भारतीय रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यह पहल, रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। पीरपैंती स्टेशन का कायाकल्प देश के उन छोटे स्टेशनों के लिए प्रेरणा बन सकता है, जो अबतक संसाधनों की कमी के कारण उपेक्षित रहे हैं।
About The Author
