भागलपुर: संदिग्ध हालत में महिला की मौत
भागलपुर। भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव से एक दर्दनाक और संदेहास्पद मामला सामने आया है, जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान गुड़िया उर्फ छोटी कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए जहर खिलाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
गुड़िया के पिता चंद्रदेव हरिजन ने बताया कि छह साल पहले बेटी की शादी हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। शादी के बाद से ही ससुराल वाले गुड़िया को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष की यातनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही थीं और आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी। शनिवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुड़िया को जहर खिला दिया गया।
गुड़िया की बिगड़ती हालत को देख उसे पहले नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुड़िया की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि यह सब एक साजिश के तहत प्लानिंग कर किया गया हत्या का मामला है। उधर, ससुराल पक्ष ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि घरेलू विवाद में महिला ने खुद जहर खा लिया था।
घटना की जानकारी मिलते ही रंगरा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यदि दहेज प्रताड़ना और हत्या के आरोप प्रमाणित होते हैं तो आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए (दहेज प्रताड़ना) और 304बी (दहेज हत्या) के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
