भोजपुर: दिनदहाड़े इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर रूप से घायल

भोजपुर: दिनदहाड़े इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर रूप से घायल

भोजपुर। जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव स्थित बस स्टैंड नंबर एक के पास रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने तांडव मचा दिया। बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक प्राइवेट इंजीनियर को बेहद नजदीक से सात गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दोस्त को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मृतक की पहचान पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (उम्र 32 वर्ष), पिता अवधेश सिंह के रूप में हुई है। वह एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन इंजीनियर थे और किसी कार्य से बेलाउर गांव की ओर जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए तीन हमलावरों ने बेहद करीब से उन पर गोलियां बरसा दीं। धर्मेंद्र को सात गोलियां लगीं, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठे उसके मित्र को भी गोली लगी है, जो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

घटना को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर हथियार लहराते हुए आरा की दिशा में फरार हो गए। इस निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। थाना पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से खून के धब्बे, गोली के खोखे और अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए हैं। घटनास्थल को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है।

प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत रंजिश या किसी पेशेवर विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह सुपारी किलिंग तो नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “दो लोगों को गोली मारी गई है। एक की मौके पर ही मौत हो चुकी है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर टीम जांच कर रही है। हम जल्द अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।

घटना की खबर मिलते ही धर्मेंद्र कुमार के परिजन और ग्रामीण अस्पताल व थाने पर जुट गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित और मेहनती युवक को सरेआम मौत के घाट उतार देना सरकार और प्रशासन के लिए शर्मनाक है। ग्रामीणों ने तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND