भोजपुर : मिर्ची तोड़ने खेत गई चार किशोरियों पर गिरा ठनका, एक की हालत गंभीर
भोजपुर। भोजपुर जिले से आई है, जहां गुरुवार की दोपहर बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव में तेज बारिश और आंधी के बीच ठनका गिरने से खेत में मिर्ची तोड़ने गई चार किशोरियां उसकी चपेट में आ गईं। घटना के समय चारों बच्चियां खेत में काम कर रही थीं, तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ ठनका पास में गिरा, जिससे वे बेहोश होकर खेत में गिर पड़ीं।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को खबर दी। परिजन जब खेत में पहुंचे तो चारों बच्चियां बेहोशी की हालत में पड़ी थीं और उनके शरीर पर ओले भी पड़े हुए थे। आनन-फानन में सभी को बड़हरा पीएचसी ले जाया गया, जहां से एक किशोरी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों में बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी हरेंद्र महतो की 16 वर्षीय बेटी मानसी कुमारी, 12 वर्षीय बेटी रेखांशी कुमारी, रमेश महतो की 16 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी, और टेंगर महतो की 13 वर्षीय बेटी बटरी कुमारी शामिल हैं। मानसी की मां सोना केशरी देवी ने बताया कि सभी बच्चियां मिर्ची तोड़ने खेत में गई थीं। तभी अचानक दो फीट की दूरी पर ठनका गिरा और सभी बच्चियां उसकी झटके की चपेट में आकर बेहोश हो गईं। सोना देवी ने बताया कि जब हम खेत पर पहुंचे तो देखा कि सभी बच्चियां जमीन पर गिरी हुई थीं और बारिश के साथ ओले भी उन पर पड़ चुके थे।
बड़हरा पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद मानसी की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, मानसी को सांस लेने में परेशानी हो रही है और उसके दोनों हाथ व पीठ में तेज दर्द बना हुआ है। ऑन ड्यूटी डॉक्टर के एस चौबे ने बताया कि "बच्ची को बिजली के झटके से काफी असर हुआ है। फिलहाल उसे निगरानी में रखा गया है और इलाज जारी है। बाकी तीन बच्चियों का इलाज बड़हरा पीएचसी में चल रहा है।
About The Author
