आरा में पैसों के विवाद में युवक ने मां-बेटे समेत चार लोगों को पीटा, महिला के सिर में गंभीर चोट
आरा। शहर के मनसा पांडेय बाग मोहल्ले में रविवार देर शाम पैसों के विवाद को लेकर एक युवक ने मां-बेटे समेत एक ही परिवार के चार लोगों को बेरहमी से पीट दिया। हमलावर युवक ने लाठी-डंडे से सभी को निशाना बनाया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में 70 वर्षीय बुजुर्ग सोना देवी, उनकी बेटी सुमित्रा देवी (45), नाती अर्जुन कुमार (23) और ब्रजेश कुमार (18) शामिल हैं। पीड़ित अर्जुन कुमार ने बताया कि वह अपने छोटे भाई के साथ घर के बाहर खड़ा था, तभी नशे की हालत में एक युवक वहां आया और पुराने पैसों के लेन-देन को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि महिला को सिर में चोट आई है, जबकि अन्य तीन को भी मारपीट के दौरान गंभीर चोटें लगी हैं। सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है और चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। पीड़ित परिवार ने हमलावर युवक के खिलाफ नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
About The Author
