बिहार: PM मोदी की सौगात, 18 जुलाई को मोतिहारी में करेंगे 7196 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
पटना/मोतिहारी। बिहार को विकास की नई रफ्तार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और राज्य को कुल 7196 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरे के जरिए केंद्र सरकार विभिन्न क्षेत्रों में बिहार के विकास को रफ्तार देने का संदेश देना चाह रही है। अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उनमें सबसे बड़ा हिस्सा रेलवे क्षेत्र का है। रेलवे मंत्रालय की ओर से 5398 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी या उद्घाटन किया जाएगा। इससे पूर्वी भारत में रेल संपर्क, माल परिवहन और यात्री सुविधाओं में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है।
सड़क और परिवहन क्षेत्र में भी बिहार को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री 1173 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की नींव रखेंगे और कुछ का उद्घाटन करेंगे, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। वहीं, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की 63 करोड़ रुपये की योजनाओं का भी उद्घाटन होगा, जिनसे डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और ई-गवर्नेंस को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री के इस दौरे का सामाजिक आयाम भी खास रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। इसके अलावा, 12 हजार परिवारों को गृह प्रवेश का मौका मिलेगा, जो हाल ही में बने अपने नए घरों में शिफ्ट होंगे। इसके साथ ही 61 हजार 500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी, जिससे महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से भी अहम है। कई विकास योजनाओं के ऐलान और शिलान्यास के जरिए केंद्र सरकार अपनी विकासपरक छवि को और मजबूत करने की कोशिश कर रही है। राज्य प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हैं। मोतिहारी में जनसभा स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद है कि लाखों लोग प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होंगे।
About The Author
