बिहार एसटीएफ और नवादा पुलिस ने अरवल जिले से दो हार्डकोर नक्सलियों को किया गिरफ्तार
अरवल। बिहार एसटीएफ और नवादा पुलिस ने संयुक्त रूप से अरवल जिले के थाना परासी क्षेत्र से दो खतरनाक नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान इंद्रजीत महतो उर्फ पंकज उर्फ पप्पू और संतोष चौधरी के रूप में हुई है। इस गिरफ्तारी के लिए नवादा से एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व एसपी अभिनव धीमान कर रहे थे। एसडीपीओ गुलशन कुमार और थाना प्रभारी मोहन कुमार की निगरानी में छापेमारी की गई।
एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों नक्सली मजदूर बनकर परासी क्षेत्र में छिपे हुए हैं। इस सूचना पर एसटीएफ, नवादा जिला सूचना इकाई और सिरदला थाने की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के वक्त दोनों नक्सली मजदूरी कर रहे थे। पूछताछ के बाद दोनों को सिरदला थाने को सौंप दिया गया।
इंद्रजीत महतो और संतोष चौधरी पर नवादा जिले के कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी सिरदला थाने में दर्ज कांड संख्या 264/16 के तहत हुई है। 3 नवंबर 2016 को तिलैया-कोडरमा रेलखंड के खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया था। लेवी की मांग पूरी न होने पर उन्होंने मजदूरों से मारपीट की थी और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस घटना में कुल 63 माओवादी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तब से दोनों नक्सली फरार थे।
इंद्रजीत महतो अरवल जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि संतोष चौधरी परासी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर के रहने वाले हैं। बीते गुरुवार (15 मई 2025) को उनकी गिरफ्तारी हुई, जिसके बारे में शुक्रवार को पुलिस ने जानकारी दी। यह गिरफ्तारी नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की सतत कोशिशों का परिणाम है और इससे क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
About The Author
