मोतिहारी: मिडिल स्कूल में मिड-डे मील कमीशन को लेकर हेडमास्टर और शिक्षक में मारपीट, तीन घायल
मोतिहारी। मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन के कमीशन को लेकर सहायक शिक्षक और हेडमास्टर आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सहायक शिक्षक हरिशंकर पासवान ने अपने समर्थकों के साथ स्कूल में घुसकर हेडमास्टर पवन कुमार पासवान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले में हेडमास्टर पवन कुमार और उनके बेटे, जो स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सिर में गहरी चोटें आईं, जिसके चलते वे खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने में हेडमास्टर का बेटा भी घायल हुआ। वहीं, विरोधी पक्ष के सहायक शिक्षक हरिशंकर पासवान भी घायल होकर बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया। कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हेडमास्टर और सहायक शिक्षक के बीच मध्यान्ह भोजन में कमीशन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था, जो आखिरकार हिंसा में तब्दील हो गया। ग्रामीणों और अन्य शिक्षकों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। घटना के बाद स्कूल और आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल है। शिक्षक और छात्र दोनों ही डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। स्कूल में पढ़ाई-लिखाई पूरी तरह बाधित हो गई है। हरसिद्धि थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
