सीवान: जमीन विवाद में चली गोलियां, एक की मौत, दो भाई गंभीर रूप से घायल
सीवान। सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र अंतर्गत थावलिया गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर खून की होली खेली गई। गांव में सरेआम तीन सगे भाइयों को गोली मार दी गई, जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक की पहचान मोहम्मद इरशाद उर्फ राजा के रूप में की गई है। घायल भाइयों में मोहम्मद कैफ और अजमत शामिल हैं। तीनों भाई अपने घर के बाहर दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी बगल के ही गांव से करीब आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश अचानक आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
गोली लगते ही अफरातफरी मच गई। मोहम्मद राजा के सिर में गोली लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोलीबारी की तेज आवाज से गांव में कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तीनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजा को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल कैफ और अजमत को पटना रेफर किया गया।
सूत्रों के अनुसार, घटना दोपहर की नमाज के तुरंत बाद हुई। बताया जा रहा है कि गांव में किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव दहल उठा।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। सूचना पर पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि यह गोलीबारी जमीन संबंधी पुराने विवाद को लेकर हुई है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पीड़ित परिवार में मातम पसरा हुआ है, और पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। यह घटना एक बार फिर से सीवान जिले में भूमि विवादों को लेकर बढ़ती हिंसा और अपराध के खतरनाक चेहरे को उजागर करती है।
About The Author
