तिलक समारोह में गोलियों की गूंज: जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, एक युवक गंभीर रूप से घायल

तिलक समारोह में गोलियों की गूंज: जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, एक युवक गंभीर रूप से घायल

बक्सर। शहर के पीसी कॉलेज के पास स्थित ज्योति मैरेज हॉल मंगलवार की देर रात रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब एक तिलक समारोह के दौरान पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई और मामला अचानक फायरिंग तक पहुंच गया। इस गोलीबारी में सोंधीला गांव निवासी 40 वर्षीय अभय कुमार सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जांघ में गोली लगी और आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच पहले तीखी बहस हुई और देखते ही देखते असलहे निकल आए। कुछ ही मिनटों में ज्योति मैरेज हॉल गोलियों की आवाज़ से दहल उठा। चश्मदीदों का दावा है कि दोनों ओर से करीब 20 से 22 राउंड फायरिंग हुई, जिससे समारोह में भगदड़ मच गई। दुल्हे के परिजनों सहित कई मेहमान जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

घायल का ऑपरेशन कर निकाली गई गोली, हालत खतरे से बाहर

घटना के बाद अभय सिन्हा को लोगों ने उठाकर पास के गोलंबर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉ. राजीव कुमार झा की देखरेख में उनकी सर्जरी की गई। डॉक्टरों के अनुसार, घायल को रात करीब 1 बजे अस्पताल लाया गया और तत्काल ऑपरेशन कर गोली निकाली गई। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन डॉक्टरी निगरानी में हैं।मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना और उच्चाधिकारी हरकत में आ गए। एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, वहीं एक अन्य टीम घायल का बयान दर्जकरने अस्पताल भेजी गई। मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पुराने रंजिश का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस को घटनास्थल पर केवल 4 से 5 राउंड फायरिंग के साक्ष्य मिले हैं।पुलिस फिलहाल हॉल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मौके पर मौजूद मेहमानों से पूछताछ की जा रही है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस को अलर्ट मोड में रखा गया है ताकि कोई और अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND