CBI की छापेमारी से रक्सौल रेलवे स्टेशन में हड़कंप, बुकिंग क्लर्क 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रक्सौल रेलवे स्टेशन पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की

CBI की छापेमारी से रक्सौल रेलवे स्टेशन में हड़कंप, बुकिंग क्लर्क 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मोतिहारी। रक्सौल रेलवे स्टेशन पर सीबीआई की टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्सल कार्यालय में तैनात बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। यह छापेमारी मंगलवार देर शाम की गई, जिससे स्टेशन परिसर और रेलवे विभाग में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, एक स्थानीय व्यापारी ने सीबीआई से शिकायत की थी कि पार्सल बुकिंग के हर खेप पर रिश्वत ली जा रही है। व्यापारी का आरोप था कि बिना पैसे दिए पार्सल भेजना लगभग असंभव हो गया था। शिकायत के आधार पर सीबीआई की 7 सदस्यीय विशेष टीम, जिसमें एक महिला डीएसपी भी शामिल थीं, ने जाल बिछाया और बुकिंग क्लर्क को रिश्वत लेते ही पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टीम ने पार्सल कार्यालय को सील कर दिया और मौके से महत्वपूर्ण दस्तावेज व रसीदें जब्त की हैं। यह कार्रवाई केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रह गई है — सीबीआई अब पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है। वीरेश कुमार से पूछताछ जारी है, और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच हो रही है।

सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई कोई एक घटना तक सीमित नहीं है। करीब 6 महीने पहले इसी स्टेशन पर चाइनीज सिगरेट की बड़ी खेप को कॉस्मेटिक सामान की आड़ में बुक किया गया था, जिसे कस्टम विभाग ने जब्त किया था। उस समय दोषी अफसर कार्रवाई से बच निकले थे, लेकिन अब सीबीआई ने उन्हीं पुराने तारों को जोड़कर पूरे गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

यह मामला केवल एक रिश्वतखोरी का नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि रेलवे के पार्सल जैसे संवेदनशील विभागों में किस हद तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। जहां पार्सल सेवाएं आम यात्रियों और व्यापारियों के लिए एक भरोसेमंद जरिया होनी चाहिए, वहां रिश्वत और घूसखोरी ने विश्वास को नुकसान पहुंचाया है।

Views: 36
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND