छपरा: नगर निगम का क्लर्क 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
छपरा। बिहार के छपरा जिले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम के एक लिपिक (क्लर्क) को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कर्मचारी सूर्य मोहन यादव पर रिटायर कर्मी से पेंशन भुगतान के बदले घूस मांगने का आरोप है।
शिकायतकर्ता राजनाथ राय, जो कि छपरा नगर निगम में सफाई निरीक्षक पद से 31 मई को सेवानिवृत्त हुए थे, का कहना है कि निगम में कार्यरत लिपिक सूर्य मोहन यादव ने उनके करीब 13.5 लाख रुपये के भुगतान के बदले 1.30 लाख की रिश्वत मांगी। बाद में यह रकम घटाकर 1.20 लाख तय हुई।
राजनाथ राय ने इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की। योजना के तहत मंगलवार को जैसे ही पहली किस्त के तौर पर 60 हजार रुपये क्लर्क को दिए जा रहे थे, टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की डीएसपी रीता सिन्हा ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद जाल बिछाकर कार्रवाई की गई। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
इस कार्रवाई से छपरा नगर निगम में हड़कंप मच गया है। वहीं, निगरानी विभाग का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामलों में आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
About The Author
