छपरा: 'नवसंकल्प महासभा' में चिराग पासवान का ऐलान – हर हाल में लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव

कार्यक्रम के दौरान ‘चिराग पासवान जिंदाबाद’ के नारे गूंजते रहे हजारों की संख्या में समर्थक थे मौजूद

छपरा: 'नवसंकल्प महासभा' में चिराग पासवान का ऐलान – हर हाल में लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव

छपरा। आज छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से 'नवसंकल्प महासभा' का आयोजन किया गया आयोजित ‘नवसंकल्प महासभा’ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ-साफ ऐलान कर दिया कि वे हर हाल में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने इस मंच से न केवल विपक्ष पर तीखा हमला बोला, बल्कि राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर भी सवाल खड़े किए।

चिराग का बड़ा ऐलान: 'हां, मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा'

सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “जब मैं बिहार आकर आप सबके बीच काम करना चाहता हूं, तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है। ये सवाल करते हैं कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं। आज सारण की पावन धरती से मैं ऐलान करता हूं – हां, मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा।” उन्होंने कहा कि ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के अपने विजन को साकार करने के लिए वे पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरेंगे।

पलायन पर आरजेडी-कांग्रेस को घेरा

चिराग पासवान ने राज्य से लगातार हो रहे पलायन को लेकर राजद और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि, “बिहार के लोग आज भी रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर हैं। जब 2023 में गठबंधन सरकार बनी थी और उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री राजद से थे, तो डोमिसाइल नीति लाने का प्रयास क्यों नहीं किया गया? एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षी दलों पर झूठ फैलाने और जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा, “चुनाव में बहुत लोग आएंगे जो बड़ी-बड़ी बातें करेंगे, जैसा लोकसभा चुनाव के समय अफवाह फैलाई गई थी कि तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे। एक साल से ज्यादा हो गया, बताइए कहां आरक्षण खत्म हुआ? ये लोग सिर्फ डर और भ्रम फैलाकर राजनीति करना चाहते हैं।

बढ़ते अपराध पर नीतीश सरकार को घेरा

पटना के व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर चिराग ने कहा कि यदि सुशासन की सरकार में इस तरह की घटनाएं होती हैं, तो यह अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि, “हम ऐसी घटनाओं का खुलकर विरोध करते हैं। हम सुशासन के पक्ष में हैं, लेकिन कानून-व्यवस्था में गिरावट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” इस पूरे कार्यक्रम के दौरान ‘चिराग पासवान जिंदाबाद’ के नारे गूंजते रहे। सभा में हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे, जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि एलजेपी (रामविलास) अब 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से मोर्चा संभाल चुकी है। चिराग का यह ऐलान बिहार की सियासत को और गरमाने वाला है।

Views: 10
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND