समस्तीपुर : आग से झुलसकर दंपति की मौत

समस्तीपुर : आग से झुलसकर दंपति की मौत

समस्तीपुर।  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हकीमाबाद पंचायत में देर रात एक भीषण अग्निकांड में बुजुर्ग दंपती की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय लखन सहनी और उनकी 65 वर्षीय पत्नी पुर्णी देवी की घटनास्थल पर ही जलकर मृत्यु हो गई। घटना बुधवार देर रात लगभग 2 बजे की है, जब दंपती अपने सड़क किनारे बने घर में सो रहे थे। तभी अचानक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें पूरे घर को चपेट में ले लीं

। जब तक आसपास के लोग और परिजन कुछ समझ पाते, तब तक घर आग की लपटों में पूरी तरह घिर चुका था। आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। परिजन भी तत्काल पहुंचे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि किसी की एक नहीं चली। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। मृतक के बेटे तेजू सहनी ने घटना को लेकर साजिश की आशंका जताई है।

उन्होंने कहा, “मेरे बुजुर्ग मां-बाप सड़क किनारे बने घर में सो रहे थे, जबकि हम दूसरे घर में थे। रात में गांव वालों के शोर पर देखा कि घर से आग की लपटें उठ रही हैं। हमने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन असफल रहे। मुझे लगता है कि इस आग के पीछे किसी की साजिश है। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND