सीवान : गैस सिलेंडर में लीक से भीषण आग,मां-बेटे की जिंदा जलकर मौत

दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल

सीवान : गैस सिलेंडर में लीक से भीषण आग,मां-बेटे की जिंदा जलकर मौत

सीवान। जिले के आंदर बाजार क्षेत्र में शनिवार सुबह उस वक्त कोहराम मच गया जब एक घर में गैस सिलेंडर लीकेज के कारण भीषण आग लग गई। इस हादसे में मां और उसके 10 वर्षीय बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 वर्षीय बड़ा बेटा गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है। मृतकों की पहचान सरिता देवी (38 वर्ष) और उनके छोटे बेटे अर्जुन सिंह (10 वर्ष) के रूप में हुई है।

वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल बड़े बेटे करण सिंह (12 वर्ष) को प्राथमिक इलाज के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह-सुबह मकान से तेज चीख-पुकार की आवाजें सुनकर आसपास के लोग घर की ओर दौड़े। मौके पर पहुंचते ही देखा गया कि घर का एक कमरा आग की लपटों में घिरा हुआ था। लोग बालू, पानी और कीचड़ से आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक कमरे में मौजूद मां और दोनों बेटों की हालत बेहद खराब हो चुकी थी।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों को फौरन पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सरिता देवी और अर्जुन सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आंदर थाना प्रभारी पप्पन कुमार और एसआई निरंजन कुमार मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि आग गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण लगी और अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली, जिससे पूरा कमरा लपटों में घिर गया। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग काफी नुकसान कर चुकी थी। पुलिस का कहना है कि सिलेंडर में लीकेज की पुष्टि के लिए फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।

घटना की खबर मिलते ही मद्देशिलापुर गांव और आसपास के इलाके में मातम पसर गया। परिजन बदहवासी और सदमे की हालत में हैं। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अस्पताल और पीड़ित परिवार के घर पहुंच गए। गांव के लोगों का कहना है कि सरिता देवी अपने बच्चों के साथ आंदर बाजार में एक किराए के मकान में रहती थीं। पति मजदूरी के लिए बाहर रहते हैं। हादसे के समय वे घर पर नहीं थे।

Views: 19
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND