दरभंगा ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, दो की मौत

दरभंगा ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, दो की मौत

दरभंगा। दरभंगा जिले के बहेड़ा-बहेड़ी स्टेट हाईवे-88 पर सोमवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान लक्ष्मी लाल देव (20) और विशाल राम (16) के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम सलामत कुमार बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक बाइक पर सवार होकर बाजार से दवा और कपड़े खरीदकर अपने गांव लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक पर पीछे बैठे सलामत नद्दाफ ने खतरा भांपते हुए ट्रक की टक्कर से पहले ही कूदने का प्रयास किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होने से बच गया। मृतक विशाल राम बहेड़ी थाना क्षेत्र के दोहट नारायण गांव का निवासी था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था। वह 10वीं कक्षा का छात्र था और मकर संक्रांति के अवसर पर अपने ननिहाल से घर आया हुआ था। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने तीन घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की। घटना की जानकारी मिलते ही बहेड़ी थाना प्रभारी वरुण कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और जाम हटवाया। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (DMCH) भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक विशाल राम के परिवार पर इस हादसे से गहरा आघात पहुंचा है। उसके पिता सऊदी अरब में मजदूरी करते हैं, जबकि मां कविता देवी अपने बच्चों की देखभाल करती हैं। विशाल अपनी दो बहनों साक्षी और मिनाक्षी का इकलौता भाई था।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND