दरभंगा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत, एक घायल
दरभंगा। दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के मलिया चौक पर सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) भेज दिया।यह हादसा बेनीपुर से बिरौल जाने वाली मुख्य सड़क (SH 56) पर हुआ, जहां दो तेज रफ्तार बाइक आपस में भिड़ गईं। टक्कर में बुलेट सवार युवक सन्नी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बिरौल थाना क्षेत्र के 18 वर्षीय चंदन कुमार यादव की भी घटनास्थल पर जान चली गई। तीसरे घायल युवक ने इलाज के दौरान डीएमसीएच में दम तोड़ दिया, जबकि चौथे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने बेनीपुर-बिरौल मार्ग को जाम कर दिया और सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। बहेड़ा थाना की पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि दोनों बाइकों की रफ्तार अधिक थी, जिससे टक्कर इतनी गंभीर हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे जांच की जा रही है।
About The Author
