नालंदा में सात दिन पहले ब्याही नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव
नालंदा। जिले के राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर स्थान मोहल्ले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। डॉली कुमारी (21) नाम की महिला का शव रविवार देर शाम घर के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। डॉली की शादी महज सात दिन पहले 5 मई को अरुण कुमार से हुई थी। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। परिजनों के मुताबिक, रविवार को ससुर संजय यादव, सास, पति अरुण और अन्य सदस्य खेत व खलिहान में काम करने के लिए निकले थे। अरुण मवेशियों के लिए चारा लेने गया था। देर शाम जब परिवार लौटकर घर पहुंचा, तो देखा कि डॉली का शव कमरे में फंदे से झूल रहा है। परिजनों ने तुरंत पुलिस और मृतका के मायके वालों को सूचना दी।
राजगीर थाना प्रभारी रमन कुमार ने बताया कि अब तक मृतका के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि डॉली शादी से खुश नहीं थी। पुलिस आत्महत्या और दहेज हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेजा गया है।
मृतका के मायके पक्ष के लोग सदर अस्पताल पहुंचे तो जरूर, लेकिन उन्होंने मीडिया से बातचीत से इनकार कर दिया। हालांकि घटना के पीछे शादी के तुरंत बाद ससुराल में उत्पीड़न या दबाव की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी के कुछ ही दिनों में ऐसी घटना होना बेहद दुखद और संदेहास्पद है। कई लोगों ने दहेज उत्पीड़न की आशंका भी जताई है। घटना के बाद ठाकुर स्थान मोहल्ले में मातम का माहौल है। आसपास के लोग स्तब्ध हैं कि नई-नई शादी के सात दिन बाद ही इस तरह की घटना कैसे हो सकती है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
About The Author
