नवादा: शहरी क्षेत्र में निर्बाध पेयजल आपूर्ति हेतु सम्प हाउस की मरम्मत कार्य आरंभ, डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश
नवादा। जिले में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ और सुचारू बनाने के उद्देश्य से नगर थाना स्थित सम्प हाउस का मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह कार्य जिलाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देशानुसार बुडको (BUDAKO) द्वारा कराया जा रहा है।
बुडको के कार्यपालक अभियंता चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत नवादा नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। वर्तमान में नगर परिषद के कुल 44 वार्डों में से 17 वार्डों में गंगा जल की आपूर्ति शुरू हो चुकी है।
शेष 27 वार्डों में जल आपूर्ति शीघ्र आरंभ किए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिले में फिलहाल कुल 4 जलाशय संचालित हैं, जिनकी संयुक्त भंडारण क्षमता 15.14 लाख लीटर है। जिलाधिकारी ने इस योजना के अंतर्गत सम्प हाउस में लगी सभी मोटरों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा है कि हर हाल में एक स्टैंडबाय (स्पेयर) मोटर की उपलब्धता बनी रहनी चाहिए, ताकि तकनीकी कारणों से जल आपूर्ति बाधित न हो।
इसके अतिरिक्त, मोटर और राइजिंग पाइप की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है, ताकि भू-गर्भ जल पर निर्भरता को क्रमशः समाप्त किया जा सके। यह कदम राज्य सरकार की "हर घर जल, स्वच्छ जल" संकल्पना की दिशा में एक अहम प्रयास है।
जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने सभी मरम्मत और रखरखाव कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि नगरवासियों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
About The Author
