लखीसराय में डबल मर्डर: मुखिया और पैक्स सदस्य की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
लखीसराय। जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के ओलीपुर रामचंद्रपुर गांव में मंगलवार रात मुखिया और पैक्स सदस्य प्रतिनिधि की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई। इस डबल मर्डर से इलाके में दहशत फैल गई है। घटना मंगलवार की मध्य रात्रि की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान मुखिया चंदन कुमार सिंह (पुत्र- अनिल सिंह) और पैक्स सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार (पुत्र- अरविंद कुमार सिंह) के रूप में हुई है। दोनों मंगलवार रात गांव में एक ब्राह्मण भोज में शामिल होकर लौट रहे थे। हनुमान गली के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
घटना स्थल पर ही मौत, अस्पताल लाने पर मृत घोषित
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। परिजन दोनों को लेकर लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मुखिया को कई गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पैक्स सदस्य की मौत रास्ते में ही हो गई।
अभी स्पष्ट नहीं हुआ हत्या का कारण
घटना की सूचना पर एसडीपीओ शिवम कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि, "घटना की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।" हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। एक साथ दो जनप्रतिनिधियों की हत्या से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि हत्या के पीछे आखिर किसका हाथ है। घटना के बाद गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।
About The Author
