सीवान: बस स्टैंड पर स्मैक कारोबारियों के बीच फायरिंग, दो युवक घायल, पटना रेफर
सीवान। सीवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ललित बस स्टैंड पर शनिवार को दिनदहाड़े स्मैक कारोबारियों के आपसी विवाद में फायरिंग की घटना हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गोलीबारी में दो युवक कुंदन चौहान (35) निवासी खुरमाबाद एवं डेविल चौधरी (32) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना एसपी और एसडीपीओ के आवास से महज 10 कदम की दूरी पर घटी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।
घायलों को तत्काल सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को नाजुक बताते हुए पटना रेफर कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय एसपी और एसडीपीओ आवास में मौजूद थे, लेकिन किसी प्रकार की तत्काल पुलिस कार्रवाई नहीं हो सकी। बाद में जब घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा किया, तब जाकर नगर थाना की पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड क्षेत्र में लंबे समय से स्मैक और नशे का अवैध कारोबार चल रहा है।
खुलेआम स्मैक की बिक्री और नशेड़ियों की आवाजाही आम बात हो गई है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस इस कारोबार से अनजान नहीं है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती। घटना के बाद सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना वहां से निकल गए। वहीं एसपी अमितेश कुमार से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
About The Author
