मुंगेर: गंगा में नहाने गए एक ही परिवार के पांच लोग डूबे, तीन सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत
मुंगेर। मुंगेर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गंगा नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार के पांच सदस्य डूब गए। इस हादसे में तीन सगे भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि दो को ग्रामीणों और नाव पर सवार लोगों की मदद से बचा लिया गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गंगा घाट की है, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।
जानकारी के अनुसार, सीताकुंड कल्याण चक गांव के रहने वाले संजय यादव और रेणु देवी के बच्चे बुधवार सुबह अपने घर के कुल देवता की स्थापना से पहले गंगा स्नान के लिए बरदह घाट पर गए थे। परिवार के पांच सदस्य गंगा में स्नान कर ही रहे थे कि अचानक सभी गहरे पानी में चले गए और एक-एक कर डूबने लगे।
इसी दौरान गंगा में गुजर रही एक नाव पर बैठे लोगों की नजर उन पर पड़ी। नाविकों ने तेजी से हरकत में आते हुए दो बच्चों को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन को बचाया नहीं जा सका। हादसे की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर लापता तीनों की तलाश में जुट गए।
घटना की सूचना सदर अनुमंडल पदाधिकारी शलेंद्र कुमार सिंह को दी गई, जिनके निर्देश पर तुरंत गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया। घंटों मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव गंगा नदी से निकाले गए और मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान 22 वर्षीय काव्या उर्फ शालो कुमारी, 16 वर्षीय हर्ष कुमार और 15 वर्षीय अमन कुमार राज के रूप में हुई है। तीनों सगे भाई-बहन थे और पढ़ाई में भी अच्छे थे। परिजनों ने बताया कि किसी को भी तैरना नहीं आता था, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।
About The Author
