गया : झारखंड से लाई जा रही 135 डिब्बा स्प्रिट बरामद, पिकअप ड्राइवर गिरफ्तार
On
गया। गया के बेलागंज थाना क्षेत्र में पिकअप से प्रतिबंधित 135 डिब्बा स्प्रिट बरामद हुआ है। मौके से ड्राइवर की गिरफ्तार हुई है। झारखंड के चाईबासा से खेप लाई जा रही थी। सीवान में डिलीवरी होनी थी। अवैध शराब बनाने में स्प्रिट का इस्तेमाल होना था।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पेट्रोल पंप के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पिकअप (JH 10 BR 7810) को तलाशी के लिए रोका गया, जिसमें 20 लीटर के 135 डिब्बे स्प्रिट सील बंद मिले। ड्राइवर के पास स्प्रिट के वैध कागजात नहीं थे, जिसके कारण स्प्रिट जब्त कर लिया गया।
ड्राइवर से मामले की गहन पूछताछ जारी है ताकि अवैध शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों और डिलीवरी के स्थानों का पता लगाया जा सके। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है।
Views: 2
Tags:
About The Author
