गया: ओटीए में पहली बार एसएससी टेक्निकल कोर्स पूरा कर अफसर बने 161 कैडेट्स

गया: ओटीए में पहली बार एसएससी टेक्निकल कोर्स पूरा कर अफसर बने 161 कैडेट्स

गया। भारतीय सेना में शामिल होने का गौरव प्राप्त करने के लिए ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए), गया में पहली बार शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल (SSC-Tech) कोर्स पूरा करने वाले कैडेट्स की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। इस ऐतिहासिक अवसर पर 143 पुरुष कैडेट्स (SSC-Tech 62) और 18 महिला कैडेट्स (SSC-Tech 33) ने सेना में अफसर के रूप में कदम रखा। स्प्रिंग 2025 बैच के अंतर्गत इन 161 अफसरों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। सधे कदमों और अनुशासन के साथ उन्होंने यह साबित किया कि वे हर परिस्थिति में देश की सुरक्षा के लिए समर्पित रहेंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी ने ली परेड की सलामी

इस ऐतिहासिक परेड की सलामी लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी (PVSM, UYSM, AVSM, SM), जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान और लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया (SM, VSM), कमांडेंट, ओटीए, गया ने ली। लेफ्टिनेंट जनरल तिवारी ने परेड का निरीक्षण कर कैडेट्स के अनुशासन, जोश और हौसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये युवा अफसर भारतीय सेना की नई ताकत हैं और आने वाले समय में देश की सुरक्षा और नेतृत्व में अहम भूमिका निभाएंगे।

अभिभावकों के लिए गर्व का क्षण

करीब एक वर्ष की कठिन ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सेना का हिस्सा बनने का इन कैडेट्स का सपना शनिवार को पूरा हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर उनके अभिभावकों की आंखें गर्व और खुशी से नम हो गईं। पासिंग आउट परेड के बाद पिपिंग सेरेमनी आयोजित की गई, जो सबसे भावुक क्षण रहा। इस दौरान नव नियुक्त अफसरों के अभिभावकों ने उनके कंधों पर बैज लगाया, जो इस बात का प्रतीक था कि वे अब प्रशिक्षु नहीं, बल्कि भारतीय सेना के सम्मानित अधिकारी बन गए हैं।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND