गयाजी : पेंशन लाभार्थियों के खाते में भेजी गई बढ़ी हुई राशि, 4.64 लाख लोगों को मिला सीधा लाभ

गयाजी : पेंशन लाभार्थियों के खाते में भेजी गई बढ़ी हुई राशि, 4.64 लाख लोगों को मिला सीधा लाभ

गयाजी। गयाजी जिले में शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां लाखों लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित किया और पेंशन की राशि में हुई वृद्धि की जानकारी साझा की।

इस मौके पर जिले के 4 लाख 64 हजार 368 लाभार्थियों के खाते में सीधे 1100 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन राशि अंतरित की गई। यह वह पहल है, जिसे सरकार ने चुनाव पूर्व वादा किया था और अब उसे अमलीजामा पहनाया गया। पहले जहां लाभार्थियों को केवल 400 रुपये प्रतिमाह मिलते थे, अब उन्हें 1100 रुपये मिलेंगे। इससे विधवाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को बहुत हद तक राहत मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस से लाइव संवाद किया, जिसे जिले के हजारों स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारित किया गया। लोगों ने मुख्यमंत्री का संदेश ध्यानपूर्वक सुना और अपने खातों में राशि की पुष्टि करते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। लाभार्थियों को मुख्यमंत्री का एक पत्र भी सौंपा गया, जिसमें सरकार की प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को रेखांकित किया गया।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जानकारी दी कि जिले में कुल मिलाकर साढ़े चार लाख से अधिक पेंशनधारी हैं, जिनके खाते में राशि भेज दी गई है। हालांकि, जिनके खाते में किसी तकनीकी कारण से भुगतान नहीं हो सका है, उन्हें शाम तक या अगले दिन तक राशि मिल जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि केवाईसी की समस्या जहां भी है, उसे तत्काल दूर करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए बैंकों को भी सक्रिय किया गया है ताकि किसी लाभार्थी को पेंशन से वंचित न रहना पड़े।

महिलाओं ने इस योजना को लेकर विशेष संतोष जताया। एक लाभार्थी अमोला देवी ने कहा कि पहले मिलने वाले 400 रुपये से मुश्किल से दवा और घरेलू जरूरतें ही पूरी होती थीं, लेकिन अब 1100 रुपये की मदद से थोड़ी राहत मिलेगी। यह राशि महिलाओं के आत्मसम्मान और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में एक अहम कदम है। इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि सरकार अब केवल घोषणा नहीं करती, बल्कि उसे जमीन पर भी उतारती है। सामाजिक सुरक्षा को मजबूती देने की यह कोशिश राज्य के हर जरूरतमंद व्यक्ति को न सिर्फ सहारा दे रही है, बल्कि उन्हें सम्मान के साथ जीने की प्रेरणा भी दे रही है।

Views: 19
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433