गयाजी: ग्रामीण बैंक में लूट की कोशिश नाकाम, ईंट मारकर अपराधी को दबोचा

गयाजी: ग्रामीण बैंक में लूट की कोशिश नाकाम, ईंट मारकर अपराधी को दबोचा

गयाजी। मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पांडे परसावा इलाके में शुक्रवार की शाम दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की कोशिश नाकाम कर दी गई। तीन हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसे और करीब छह लाख रुपये लूटने की कोशिश की, लेकिन बैंक कर्मियों और मकान मालिक की बहादुरी से एक अपराधी मौके पर ही धर दबोचा गया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। घटना के बाद बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि तीन युवक अपाचे बाइक से बैंक पहुंचे। जैसे ही उन्होंने कैश काउंटर से रुपये समेटने शुरू किए, बाहर किसी ने शोर मचा दिया कि बैंक में डकैती हो रही है। उस समय बैंक में सिर्फ कैशियर, एक अन्य कर्मी और चपरासी मौजूद थे।

मकान मालिक ने बरसाईं ईंटें

बैंक के ऊपर रहने वाले मकान मालिक राजेश पांडे ने हिम्मत दिखाते हुए छत पर चढ़कर अपराधियों पर ईंटें फेंकनी शुरू कर दीं। इस दौरान कैशियर ने भी पीछे से दौड़कर रुपयों से भरा थैला खींच लिया, जिसमें छह लाख रुपये थे। राजेश पांडे की फेंकी गई ईंट एक अपराधी को लग गई, जिससे वह जख्मी होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए अपराधी के पास से हथियार भी बरामद हुआ है।

फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी

सूचना मिलते ही मगध मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए अपराधी को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम फरार अपराधियों की तलाश में शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है। घटना की पुष्टि एसपी सिटी रामानंद कौशल ने की है। उन्होंने बताया कि लूट की कोशिश नाकाम कर दी गई है और पकड़े गए अपराधी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

Views: 31
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND