बाबा बागेश्वर का गया आगमन: पितृपक्ष मेले में शामिल होंगे महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
गया। बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जिन्हें बाबा बागेश्वर के नाम से भी जाना जाता है, 26 सितंबर को बिहार के गया में पितृपक्ष मेला में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि वह दो दिनों के लिए गया में रहेंगे, जहां 200 भक्तों का पिंडदान और भागवत गीता का पाठ करेंगे।
गयापाल तीर्थ पुरोहित का स्वागत
गयापाल तीर्थ पुरोहित गजधर लाल कटारियार ने बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि यह बहुत ही शुभ संकेत है। उन्होंने बताया कि पिछली बार भी शास्त्री जी इसी तरह पितृपक्ष के दौरान आए थे और इस बार भी वैसा ही कार्यक्रम होगा। बाबा बागेश्वर के शिष्य यहां आकर अपने पितरों के लिए पिंडदान करेंगे और कथा सुनेंगे। बोधगया में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बाबा अपने शिष्यों के साथ सात दिनों तक प्रवास करेंगे।
पिछली बार के अनुभवों की स्मृति
गजधर लाल कटारियार ने यह भी बताया कि जब बाबा बागेश्वर पिछली बार आए थे, तब उन्होंने अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी ली थी। उनके पूर्वजों का बही खाता गजधर लाल कटारियार के पास मौजूद है, जिसमें उनके दादा और परदादा द्वारा कराए गए पिंडदान का उल्लेख है। इस बही खाते को देखकर बाबा बागेश्वर काफी हर्षित हुए थे और इस बार भी उनके आगमन की तैयारी जोरों पर है।
About The Author
