बौद्ध भिक्षु बनकर बोधगया में रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक, गिरफ्तार

बौद्ध भिक्षु बनकर बोधगया में रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक, गिरफ्तार

गया। बोधगया स्थित स्लीपिंग बुद्धा टेंपल परिसर से पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को भिक्षु के वेश में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पवन कांती बरूआ (62 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के इमामी जिले के जुनुमा छड़ा गांव का निवासी है। उसकी भारत में अवैध घुसपैठ और फर्जी दस्तावेज तैयार करने की साजिश ने सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बिना पासपोर्ट और वीजा के एक महीने पहले भारत में घुस आया और अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले के चौखाम क्षेत्र का निवासी बनकर फर्जी आधार कार्ड बनवाया। उस कार्ड पर उसका नाम प्रोपुल चकमा दर्शाया गया है। इसके बाद वह देशभर में घूमते हुए बोधगया पहुंचा और खुद को भिक्षु बताते हुए स्लीपिंग बुद्धा टेंपल परिसर में ठहर गया।

सूत्रों के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दौरान टेंपल परिसर में उसकी गतिविधियों को लेकर खुफिया इनपुट मिले थे। बुधवार की रात बोधगया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार कर उसे गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ और पूछताछ में उसने अपनी बांग्लादेशी नागरिकता स्वीकार की।

 

Views: 9
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND