भाजपा ने गरीब-गुरबों को आरक्षण देकर आगे बढ़ाने का कार्य किया: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
गया। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आरक्षण को मजबूत आधार बनाकर गरीबों, वंचितों और पिछड़ों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है। वे गया जिले के गुरुआ प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित ‘अमर शहीद जगदेव प्रसाद सम्मान समारोह’ में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद आजीवन गरीब-गुरबों की आवाज बने रहे, और भाजपा की सरकार भी उन्हीं के सिद्धांतों पर चल रही है।
सम्राट चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था, तब डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आरक्षण के समर्थन में मजबूती से अपनी बात रखी थी। "आज देशभर में जहां भी भाजपा की सरकार बनी है, वहां आरक्षण के ज़रिए सामाजिक न्याय को सशक्त बनाने की दिशा में बड़े निर्णय लिए गए हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा की नीतियां सिर्फ घोषणाओं तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि जमीनी स्तर पर गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए ठोस कार्य किए जाते हैं। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं, छात्रों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। आयोजन के दौरान जगदेव प्रसाद के योगदानों को याद करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने उन्हें गरीबों का मसीहा बताया। समापन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि आरक्षण का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए समाज को सजग रहना होगा।
About The Author
