गोवर्धन मंदिर परिसर में चला स्वच्छता अभियान
गोवर्धन मंदिर परिसर में चला स्वच्छता अभियान
शेरघाटी (गया)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को छोटकी नवादा स्थित गोवर्धन मंदिर परिसर में भाजपा किसान मोर्चा, गया पूर्वी जिला की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंभू यादव ने की। अभियान में वार्ड नंबर 5 के पार्षद जयप्रकाश सिंह यादव, वार्ड नंबर 6 की पार्षद पति जफर इमाम, भाजपा नेता जितेंद्र यादव, रामनरेश यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर शंभू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य समाज में स्वच्छता, सेवा और समर्पण की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान तभी सफल होगा जब हर नागरिक इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे। स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता के महत्व से अवगत कराते हुए कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे समाज को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने में अपना योगदान देंगे।
About The Author
