खेत देखने गए किसान की करंट लगने से मौत, गांव में छाया मातम

परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

खेत देखने गए किसान की करंट लगने से मौत, गांव में छाया मातम

गया। शेरघाटी प्रखंड के योगापुर के कदवा गांव में रविवार को खेत देखने गए किसान उदय कुमार (45 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई। खेत में घास के बीच गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से किसान मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन जब तक पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी। उन्हें तुरंत शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि उदय कुमार खेत में अकेले गए थे, जिससे समय रहते किसी की मदद नहीं मिल सकी। उनका कहना है कि खेतों में जगह-जगह जर्जर तार लटके रहते हैं, जिनकी मरम्मत बिजली विभाग द्वारा नहीं की जाती। इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

पूर्व मुखिया जितेंद्र यादव ने भी विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर समय रहते तारों की मरम्मत नहीं की गई तो किसानों की जान पर खतरा बना रहेगा। उन्होंने प्रशासन और बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए गया के एएनएमसीएच भेज दिया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों में भी गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

Views: 410
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND