गया जी: डबल मर्डर का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल, 3 गोली लगी
गया जी। जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें वजीरगंज के चर्चित पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी नीतीश कुमार पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे पैर में गोली लगी है और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ फतेहपुर के तेलबीघा गांव के पास हुई, जहां छिपे होने की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। इसी दौरान नीतीश ने भागने की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में जा लगी।
नीतीश कुमार वजीरगंज थाना अंतर्गत दखिनगांव का रहने वाला है और बीते शनिवार को हुए अशोक सिंह और उनके पुत्र कुणाल कुमार की गोली मारकर हत्या के मामले में वह मुख्य आरोपी है। इस हत्या की एफआईआर मृतक अशोक सिंह की बेटी बंटी कुमारी के बयान पर नीतीश कुमार, अंकित कुमार, चाचा अखिलेश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, चाची नीतू देवी सहित कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज की गई थी।
प्रेसवार्ता में वजीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया था कि यह हत्या भूमि विवाद के चलते हुई है। बंटी कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई कुणाल मृतक नीतीश से चार लाख रुपये वापस मांग रहा था, जिसे लेकर अक्सर विवाद होता था। नीतीश द्वारा मकान खाली कराने की धमकी भी दी जाती थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में पहले अखिलेश कुमार को जमुआवां से गिरफ्तार किया गया। वहीं मुख्य आरोपी नीतीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए फतेहपुर थाना की टीम द्वारा छापेमारी के दौरान यह मुठभेड़ हुई।
हत्या के बाद से दखिनगांव इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। बंटी कुमारी ने स्पष्ट कहा कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, हमारे परिवार को खतरा बना रहेगा। ग्रामीणों की मानें तो यह विवाद अविवाहित चाचा और नीतीश की दादी को मिली जमीन की बिक्री को लेकर शुरू हुआ था, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया।
About The Author
