गया जी: युवक की पीट-पीट कर हत्या, गांव में तनाव, परिजनों ने किया हंगामा
गयाजी। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बुधवार सुबह 26 वर्षीय युवक रौशन कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और मृतक के परिजनों ने आक्रोश में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि रौशन की हत्या गांव के ही कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से पीट-पीट कर की गई है। हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है।
शव उठाने से परिजनों का इनकार, पुलिस पर गुस्सा
हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रख विरोध शुरू कर दिया है। वे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार कर रहे हैं और हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मुफस्सिल थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।
About The Author
