गया एसएसपी ऑफिस परिसर में शराब की बरामदगी से हड़कंप
गया। गया जिले में मंगलवार रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब एसएसपी ऑफिस परिसर के अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में वायरलेस विभाग के निर्माणाधीन भवन के एक करकट नुमा कमरे से 36 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इस मामले में एक चाय दुकानदार के डीप फ्रीजर से भी अंग्रेजी बीयर और शराब की बोतलें मिली हैं, जिससे शराब कारोबार का फैलाव एसएसपी कार्यालय जैसे सुरक्षित परिसर के भीतर तक उजागर हो गया है।
सूचना के अनुसार, 20 मई की रात करीब 9:45 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि वायरलेस भवन के पास एक निर्माण सामग्री के कमरे में शराब छिपाकर रखी गई है। एसएसपी के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी और उत्पाद विभाग की टीम ने तत्परता से छापेमारी की। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि वायरलेस भवन की उत्तर दिशा की बाउंड्री टूटी हुई थी, जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से परिसर में प्रवेश कर सकता था। यही रास्ता शराब की अवैध आवाजाही का मुख्य जरिया बन गया था।
एसएसपी ऑफिस के पास मौजूद चाय दुकानदार राकेश कुमार के डीप फ्रीजर से अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें मिलीं। छापेमारी के दौरान राकेश मौके से फरार हो गया, जबकि उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने एसएसपी कार्यालय परिसर के करकट नुमा कमरे में शराब होने की जानकारी दी। छापेमारी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, लेकिन जांच के बाद पता चला कि वे पुलिस विभाग के ही कर्मी थे, जो सादी वर्दी में मौजूद थे। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। यह टीम पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर दोषियों की पहचान करेगी और कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
About The Author
