गयाजी: आहर में डूबे तीन किशोर, दो की मौत, एक लापता

गयाजी: आहर में डूबे तीन किशोर, दो की मौत, एक लापता

गयाजी। जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत काजी चौक इलाके में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जब नहाने के लिए गए चार किशोरों में से तीन गहरे पानी में डूब गए। घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य किशोर अब तक लापता है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है। चौथा किशोर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। मृतकों की पहचान काजीचक गांव निवासी इरशाद और बिरशाद के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई थे और उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही है। तीसरे किशोर का नाम फैयाज है, जो अभी तक लापता है। चारों किशोर गांव के ही एक आहर (पानी भरा तालाबनुमा जलस्रोत) में दोपहर करीब दो बजे नहाने गए थे। अनुमान है कि नहाते-नहाते वे गहरे पानी में चले गए और एक-एक कर डूबने लगे।

चश्मदीद ने सुनाई दर्दनाक दास्तान

एकमात्र बचे किशोर ने गांव में जाकर शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े आए। गांव के ही लालू कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए आहर में गोता लगाया और दो किशोरों के शव बाहर निकाले। यह दृश्य देख गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल थाना की पुलिस, चंदौती प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार और सीओ राजेश सिंह मौके पर पहुंचे। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम डेढ़ घंटे से आहर में लापता किशोर फैयाज की तलाश कर रही है। चंडौती बीडीओ राकेश कुमार ने बताया, “घटना अत्यंत दुखद है। एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए हैं।

दोनों मृत किशोरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सगे भाइयों की एक साथ मौत से गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा और उचित सहायता देने की मांग कर रहे हैं। गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जिन आहरों या जलाशयों में नहाने पर खतरा है, वहां सुरक्षा इंतजाम किए जाएं और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Views: 9
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND