गयाजी में हम पार्टी की रणनीतिक बैठक सम्पन्न, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, संगठन विस्तार पर जोर
गयाजी। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने रविवार को गया में जिला कार्यकारिणी की अहम बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव एवं गया प्रभारी रितेश उर्फ चुन्नू शर्मा ने की, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक का माहौल पूरी तरह चुनावी जोश से भरा रहा। कार्यकर्ताओं ने लोकगीत, शायरी और नारों के जरिए पार्टी संरक्षक जीतनराम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। माहौल से यह साफ झलक रहा था कि हम पार्टी आने वाले चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के मूड में है।
बैठक में चुन्नू शर्मा ने कहा कि पार्टी ने अब बूथ से लेकर पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर तक संगठन के विस्तार की रणनीति को अमल में लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि गया के कार्यकर्ताओं के जोश और संकल्प को देखकर यह विश्वास होता है कि हम पार्टी इस बार चुनावी मैदान में दमदार उपस्थिति दर्ज कराएगी। हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी साफ किया कि इस बार हम पार्टी सिर्फ संगठन विस्तार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जनता से सीधे जुड़कर मुद्दों पर आधारित सशक्त चुनाव प्रचार की दिशा में आगे बढ़ेगी।
हाल के दिनों में मीडिया में आई कुछ रिपोर्टों में यह दावा किया गया था कि महागठबंधन में हम पार्टी को 6-7 विधानसभा सीटें दी जाएंगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चुन्नू शर्मा ने इन खबरों को पूरी तरह गैर आधिकारिक और अटकलों पर आधारित बताया। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक निर्णय नहीं हुआ है। यह मुद्दा अगस्त में गठबंधन स्तर पर तय होगा। फिलहाल हम पार्टी संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुटी है।
बैठक में जिलाध्यक्ष नारायण मांझी ने बताया कि गया जिले में पार्टी ने प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन और जन संवाद कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। हम चाहते हैं कि हर गांव में पार्टी की बात पहुंचे और हर वर्ग के लोग हमसे जुड़ें।
बैठक में पंकज सिंह, राम स्नेही, इकराम खान, सुधीर यादव, गोपाल सिंह, विजय कुमार, छोटू कुशवाहा, राकेश कुमार, रतनी देवी, राजीव शर्मा, राजेश कुमार, पुष्पा सागर समेत दर्जनों सक्रिय पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में आगामी विधानसभा चुनाव में हम पार्टी को शक्तिशाली विकल्प के रूप में पेश करने का संकल्प लिया।
About The Author
