गयाजी में छुट्टी पर आए ITBP जवान की पीट-पीटकर हत्या

गयाजी में छुट्टी पर आए ITBP जवान की पीट-पीटकर हत्या

गया। बिहार के गया जिले से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां छुट्टी पर घर लौटे आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान संजय यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली वारदात गुरुवार की शाम वजीरगंज थाना क्षेत्र के बिहियाईन गांव में उस वक्त हुई, जब संजय यादव खेत से काम करके अपने घर लौट रहे थे।

 घर लौटते समय किया हमला, डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

मृतक जवान इन दिनों देहरादून से ट्रांसफर के बाद छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे। गुरुवार की शाम उन्होंने अपने खेत में काम किया और फिर घर लौटते वक्त घात लगाए अपराधियों ने उन पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 पुलिस की त्वरित कार्रवाई, चार लोग हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। अब तक चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि एफएसएल और तकनीकी टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया, "घटना गुरुवार देर शाम की है। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

 हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी की आशंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। संजय यादव पहले देहरादून में पोस्टेड थे और हाल ही में उनका छत्तीसगढ़ ट्रांसफर हुआ था। नई पोस्टिंग पर जाने से पहले वह छुट्टी पर गांव आए थे। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि गांव के कुछ लोगों से भूमि या पारिवारिक विवाद चल रहा था, जो इस हमले की वजह बन सकता है।

Views: 24
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts