पटना: जहरीले रसेल वाइपर ने दो बार काटा, फिर भी युवक ने नहीं हारी हिम्मत

पटना: जहरीले रसेल वाइपर ने दो बार काटा, फिर भी युवक ने नहीं हारी हिम्मत

पटना। जिले के बाढ़ में शनिवार देर रात एक साहसिक घटना घटी। रेलवे फाटक के पास पार्किंग संचालक दीपक कुमार उर्फ छप्पन सिंह को जहरीले रसेल वाइपर सांप ने दो बार डंस लिया। लेकिन दीपक ने हिम्मत नहीं हारी और लोगों के सहयोग से सांप को पकड़कर टीन के डिब्बे में बंद कर दिया। इसके बाद बिना देर किए खुद ही अस्पताल पहुंच गए, जहां डॉक्टरों ने एंटी वेनम का इंजेक्शन लगाकर उनकी जान बचाई।बेढ़ना गांव के रहने वाले दीपक ने बताया कि रात में काम खत्म कर वह घर जा रहे थे। जैसे ही स्टैंड से बाहर निकले, सांप ने अचानक उन पर हमला कर दिया और डस लिया। जब तक वे कुछ समझ पाते, सांप ने दूसरी बार डंस लिया। इसके बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए और उनकी मदद की।गंभीर हालत में भी दीपक ने हिम्मत दिखाई और सांप को पकड़कर टीन के डिब्बे में बंद कर दिया। फिर खुद ही अस्पताल पहुंचे, जहां करीब दो घंटे तक वह सांप को अपने पास रखे रहे। इस दौरान अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो रसेल वाइपर को देखकर हैरान थी।

वन विभाग ने दी जंगल में छोड़ने की सलाह
घटना की सूचना मिलते ही पंडारक वन विभाग के अधिकारी मनिकांत कुमार को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। लेकिन रात होने के कारण वे मौके पर नहीं पहुंच सके। उन्होंने सलाह दी कि सांप को जंगल में छोड़ दिया जाए। इस पर दीपक ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ देंगे।दीपक की इस बहादुरी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। लोग उनके साहस और सूझबूझ की सराहना कर रहे हैं।
 
Views: 7
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND