गया रेलवे स्टेशन पर तेजी से चल रहा निर्माण कार्य, 16 जनवरी तक 8 ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द

गया रेलवे स्टेशन पर तेजी से चल रहा निर्माण कार्य, 16 जनवरी तक 8 ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द

गया। गया रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण यात्रियों को अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। निर्माण कार्य को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए 16 जनवरी 2024 तक गया से खुलने वाली आठ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या 6 और 7 पर कार्य तेजी से जारी है। काम पूरा होने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

रद्द की गई ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 53616: गया-जमालपुर पैसेंजर

2. गाड़ी संख्या 53631: झाझा-गया पैसेंजर

3. गाड़ी संख्या 53632: गया-झाझा पैसेंजर

4. गाड़ी संख्या 53634: गया-किऊल पैसेंजर

5. गाड़ी संख्या 53635: किऊल-गया पैसेंजर

6. गाड़ी संख्या 53636: गया-किऊल पैसेंजर

7. गाड़ी संख्या 53627: किऊल-गया पैसेंजर

8. गाड़ी संख्या 53615: जमालपुर-गया पैसेंजर

निर्माण कार्य का उद्देश्य

गया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 6 और 7 को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का काम हो रहा है। इस निर्माण कार्य के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे अस्थायी असुविधा के लिए सहयोग करें और अपनी यात्रा की योजना बनाते समय रद्द ट्रेनों की जानकारी अवश्य लें।

आगे की जानकारी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रद्द ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक स्थगित रहेगा।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND