गयाजी : डोभी में 50 लाख की विदेशी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
गयाजी। गयाजी जिले में आबकारी विभाग की टीम ने डोभी स्थित समेकित जांच चौकी के पास जीटी रोड पर दो गाड़ियों से करीब 50 लाख रुपये की विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। इस दौरान शराब तस्करी में शामिल तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। यह कार्रवाई आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त प्रिय रंजन के नेतृत्व में की गई।
सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में बताया गया कि झारखंड से शराब की एक बड़ी खेप बिहार लाई जा रही थी। जानकारी मिलते ही आबकारी विभाग ने जीटी रोड पर विशेष जांच अभियान शुरू किया। कुछ घंटों की सघन तलाशी के दौरान ‘डाक पार्सल’ लिखी दो संदिग्ध गाड़ियों को जांच के लिए रोका गया।
जब दोनों गाड़ियों की बारीकी से तलाशी ली गई, तो उनमें विभिन्न ब्रांड की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई, जिसे चालाकी से पार्सल के भीतर छिपाकर रखा गया था। इस पर दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया और वाहन चालकों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि यह शराब की खेप पटना ले जाई जा रही थी।
गिरफ्तार किए गए तस्करों में दो युवक मोहित कुमार और संजीत कुमार पटना के रहने वाले हैं, जबकि तीसरे की पहचान नालंदा जिले के लल्लू कुमार के रूप में हुई है। इनसे पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि तस्करी का यह नेटवर्क काफी बड़ा और संगठित है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। बरामद की गई शराब की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल तीनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
About The Author
